समाचारकोतवाली शहर में जो आवास का काम चल रहा है उसको जल...

कोतवाली शहर में जो आवास का काम चल रहा है उसको जल से जल्द पूरा किया जाए– मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक

मिर्जापुर पुलिस -पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा के के मिश्रा (a e) up पुलिस आवास निगम व सीओ सदर की मौजूदगी में मीटिंग ली गई जिसमें निर्धारित किया गया कि पुलिस विभाग में जो भी नई बैरके आवास बन रहे हैं उनका काम जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए ताकि शीघ्र संबंधित थाने/ चौकी को हैंडओवर कराया जाए ।कोतवाली शहर में जो आवास का काम चल रहा है उसको जल से जल्द पूरा किया जाए तथा पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाए। विंध्याचल में नई बैंरको का निर्माण किया जाएगा। चौकी मतवार में जल्दी ही शुद्ध पेयजल हेतु आरो प्लांट लगाया जाएगा व जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी ।जिससे पुलिस विभाग में कर्मचारियों को रहने की समस्या का निराकरण हो सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं