*कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लिया गया जायजा —*
आज दिनांक 01.05.2021 को वैश्विक महामारी कोविड-19 के तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर शासन द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूर्णतया बन्दी(आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा ड्यूटीरत् अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो से पूछताछ की गई तथा वाहनों का चालान भी किया गया । आमजन को वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मॉस्क धारण करने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने एवं शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर व चौकी प्रभारी वासलीगंज सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्थिति का लिया गया जायजा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5