वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
कोरोना जागरूकता वेबसाइट को लांच कर विद्यायक ने की सराहन-
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में जहां केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार लोगों को जागरूक बनाने के कवायद में जुटी हुई है। वही पशु चिकित्सा विज्ञान में अध्ययनरत छात्र एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहमंत्री नन्दकिशोर दुबे के प्रयासों से मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य द्वारा जनपद में कोरोना जागरूकता वेबसाइट को लांच किया गया। इंडिया अगेंस्ट कोरोना नाम से प्रारंभ की गयी इस मुहिम के तहत बेबसाइट के माध्यम से कोरोना पर निःशुल्क जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे कोरोना पर एम्स के निदेशक डॉ० रणदीप गुलेरिया के प्रमुख सुझाव को भी बताया गया है। वेबसाइट पर जागरूकता वीडियो देखने एवं ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा रहा है। वेबसाइट लांच के मौके पर मझवां विधायाक ने खूब सराहना करते हुए कहा निश्चित तौर पर है रचनात्मक पहल, वेबसाइट बनेगी जागरूकता में सहायक। इस मुहिम का हिस्सा बनकर लोग कोरोना से बच सकते है।
कोरोना जागरूकता वेबसाइट की हुई लॉन्चिंग, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5