उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन के निर्देशानुसार ,जोन इकाई के तत्वावधान में संजय श्रीवास्तव जोन सचिव/जेल पर्यवेक्षक तथा सहायक जोन सचिव मयंक सिंह के नेतृत्व में जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक आनन्द विश्वकर्मा आज कोरोना वायरस के बचाव के संदर्भ में जिला जेल मिर्ज़ापुर में लोगो को बताया , साथ मे ही जिला कारागार मिर्जापुर को लाइफबॉय साबुन 288 पीस, डिटॉल हैंडवाश 3 पीस ,संतूर हैंडवाश 3 पीस , डिटॉल लिक्विड 10 पीस ये चीजें बंदियों एवम् बंदी रक्षकों को उपलब्ध कराया गया |जिला सचिव /जेल पर्यवेक्षक आनन्द विश्कर्मा ने बताया अपराध निरोधक समिति जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्य करती है इसके मुख्य संरक्षक राज्यपाल होते हैं यह समय समय पर जेल में बंधुओं का रहन सहन खानपान चिकित्सा शिक्षा आदि चीजों को देखती है इन चीजों को देते समय विनोद गुप्ता,जय प्रकाश केसरी, आशीष पाठक ,दिनेश गुप्ता, राजेश कुमार,जसप्रीत सिंह, मो० हबीब ,सागर कसेरा ,व अमन केशरी आदि संस्था के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे ||
होम समाचार