समाचारकोरोना वैक्सीन टीकाकरण के कार्ययोजना की की गयी समीक्षा

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के कार्ययोजना की की गयी समीक्षा

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट््रेट सभागार में एक बैठक आहूत कर आगामी 11 जनवरी को कोरोना वेक्सीन के टीका के द्धितीय फेस की कार्ययोजना की समीक्षा गयी । इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गयाा कि जनपद में कुल 19 सेन्टरों पर 40 बूथ बनाये गये है। अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने बताया कि सभी सेन्टरों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट््रट तथा तहसील स्तर पर एक जोनल मजिस्ट्रट की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पुलिस कर्मी एव होमगार्ड की ड्यूटी लगायी जाये इसी प्रकार वैक्सीन को बूथ तक पहुॅचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ पुलिस फोर्स उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर वैक्सीन को जनपद में लाने व जिला मुख्यालय से वैक्सीन को सेन्टरों पर पहुॅचाने के बारे में जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाये सभी सेन्टरों पर समय से वैक्सीन पहुॅच जाये तथा इसके पूर्व सभी टीकाकरण के कर्मियों को प्रशिक्षित अवश्य किया जाये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं