मिर्जापुर में आज दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद मरीज के पिछले दिनों किए गए भारी लापरवाही के चलते भारी मुश्किलों का सामना उठानी पड़ सकती है लोगों को ।
।जमालपुर । ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र के शेरवां स्थित
लठिया सहिजनी गांव मे तबलिगी जमात से शामिल होकर 22 मार्च को लौट कर आया कोरोना पाज़ीटिव व्यक्ति करीब सैकड़ों लोगों से मिला है ।मौके पर पहुची पुलिस ने उसके घर को सीज कर दिया है, और घर मे पत्नी शांहजहा बेगम , एक बेटा युसुफ व बहु नाजमा बेगम और उसके पांच बच्चे तईयब 12 वर्ष दिलकैस 5 वर्ष, अशीफा 3 वर्ष , अब्बु हनी 2 वर्ष है जो मूल निवासी चन्दौली बबुरी गांव से बीस साल पहले आकर लठिया सहिजनी मे बस गये थे कुछ लोग उसके साथ नमाज भी पढते थे ।
शेरवां चौकी क्षेत्र के लठिया सहिजनी गांव के पास सडक पर.घर है ।डाक्टर होने के कारण जमात से लौटते ही लोगो का इलाज अपने घर व घुमकर क्षेत्र के रामपुर, शेरवां ,लठिया सहिजनी, चौकियाऔर बहादुरपुर गाव के लोगो का इलाज इस डाक्टर से हुआ है ।जिससे सभी
क्षेत्र के लोगों में हडकप मचा हुआ है। मौके पर पहुचे थाना अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने सडक को सील कर दिया । उसके परिवार के नौ लोगों को मेडिकल निगरानी में रखा गया ।
ग्राम प्रधान संगीता गिरी ने बताया कि बाईस मार्च के बाद पुलिस अधिकारियों को बताया गया उसके बाद भी पिता-पुत्र दोनों स्थानीय लोगों का ईलाज कर रहे थे। आस पास भय का माहौल बना हुआ है ।मुख्य चिकित्साधिकारी डा ओ पी तिवारी ने आस पास गांव को सेनटाईजेशन के लिए कहा सभी लोग को दूरी बनाने का निर्देश दिया इस दौरान क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ,
थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा राजन सिंह ,पंकज राय रहे ।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति गांव में करता था डॉक्टरी-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5