समाचारकोर्ट के आदेश के उपरांत तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा*

कोर्ट के आदेश के उपरांत तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा*

हलिया*- स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोर्ट के आदेश पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने न्यायालय में दी गई तहरीर में बताया कि 17 अगस्त की शाम जब वह शौच के लिए गांव के तालाब के पास गई थी, तभी गांव के ही मुन्नी राज पाल, राज नारायण और कृपाल वहां पहुंचे और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि वारदात के दौरान आरोपियों ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच सीओ लालगंज अशोक कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं