
कोर्णाक ग्रैंड में 10 किलो के शाही क्रिसमस केक की तैयारी शुरू, 25 दिसंबर को होगा भव्य सेलिब्रेशन
मिर्जापुर | 15 दिसंबर 2025
मिर्जापुर के प्रतिष्ठित होटल कोर्णाक ग्रैंड में आगामी 25 दिसंबर क्रिसमस डे को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को होटल परिसर में क्रिसमस केक सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान होटल के मशहूर शेफ, स्टाफ के सदस्य, होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और अध्यक्ष ने मिलकर विशेष क्रिसमस केक तैयार करने की प्रक्रिया की शुरुआत की।
इस अवसर पर होटल के जनरल मैनेजर अनंत कुमार ने बताया कि यह विशेष क्रिसमस केक लगभग 10 किलो वजन का तैयार किया जा रहा है, जो आज से शुरू होकर करीब 10 दिनों में प्राकृतिक फर्मेंटेशन प्रक्रिया के बाद पूरी तरह तैयार होगा। इसके बाद 25 दिसंबर, क्रिसमस डे के दिन केक काटा जाएगा और होटल में ठहरे मेहमानों के साथ क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा।
केक की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट, अंजीर के साथ पिस्ता, खजूर, मुनक्का, सूखे खुबानी (एप्रिकॉट), ब्लैक करंट, चेरी, प्रून्स और टुटी-फ्रूटी सहित लगभग सभी प्रमुख ड्राई फ्रूट्स और ड्राई फलों का उपयोग किया गया है। इसके अलावा केक में रम, व्हिस्की, केसर और अन्य विशेष सामग्रियों का संतुलित मिश्रण किया गया है। यह केक धीरे-धीरे तैयार होकर न केवल स्वाद में लाजवाब होगा, बल्कि इसकी खुशबू भी बेहद आकर्षक और दमदार होगी।
होटल प्रबंधन ने बताया कि होटल कोर्णाक ग्रैंड हर त्योहार को खास अंदाज में मनाता आया है और इस बार भी क्रिसमस सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। 25 दिसंबर को होने वाला यह आयोजन होटल के मेहमानों और शहरवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।















