कोलाही ग्राम प्रधान विनोद यादव ने किया श्रमदान-MIRZAPUR

130

ग्राम पंचायत कोलाही विकास खंड छानबे जनपद मिर्जापुर में कर्णावती नदी में सफाई खुदाई एवं गहरीकरण का कार्य साथ में जल संचयन एवं सिंचाई हेतु कार्य में लगे हुए श्रमिक के साथ में एडीओ आईएसबी राजाराम उपाध्याय, तकनीकी सहायक जयप्रकाश तिवारी, धीरेंद्र नाथ सेठ, ग्राम प्रधान विनोद यादव, ग्राम रोजगार सेवक श्याम बहादुर यादव, लव कुश आदि सभी ने आज दिनांक 22 जून 2019 को श्रमदान किया |