दिनांक 15 दिसम्बर 2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने नवाधा शक्ति सिरोमणि माता सबरी के जन्मोत्सव पर सांसद निधि से संसदीय क्षेत्र के कोल समाज के उत्थान हेतु 32 लाख रूपये की लागत से समाज के शादी/विवाह, उत्सवों हेतु ग्राम खम्हरिया कलां, विकास खण्ड हलिया में उत्सव भवन का भूमि पूजन/शिलान्यास विधायक राहुल प्रकाश कोल की उपस्थिति में की। उपस्थित कोल समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि माता सबरी को श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित करती हूं माता सबरी के बारे में पौराणिक ग्रन्थों में माता सबरी का उल्लेख है कि जब प्रभु श्रीराम जंगलों से होकर गुजरे तो माता सबरी से उनकी भेंट हुई माता सबरी ने आदर भाव से प्रभु श्रीराम को जूठे बैर खिलाये, जूठे बैर इस लिए खिलाये कि प्रभु श्रीराम को खट्टे बैर न मिले कोल समाज को आज पिछडा इस लिये है क्योकि शिक्षित नही है समाज को आगे बढना है तो समाज के लोगों को शिक्षित होना पडेगा आज मैने कोल समाज के लिए अपने सांसद निधि से 32 लाख रूपये की लागत से समाज को उत्सव भवन का शिलान्यास की हूं कोल समाज मेहनतकस समाज है कोल समाज के लोगों को आज नशा मुक्ति के लिए अभियान छेडना होगा कोल समाज में जो नशा करेगा उसका आज बहिष्कार करने की जरूरत है छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा की केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कोल समाज के उत्थान के लिए लगातार कोल आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए लोकतन्त्र के मंदिर संसद में आवाज उठाकर कोल समाज की बातों को रखकर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है आज सबरी माता मंदिर पर उत्सव भवन का शिलान्यास/भूमि पूजन कर कोल समाज को प्रगति के पथ पर बढाने का काम किया है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद पकौडी लाल कोल एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल, संत मंगलादास, रविन्द्र कोल, रमाकांत पटेल, तुलसी दास पाल, मुन्शी प्रधान, नितिन विश्वकर्मा, डा0 एस0पी0 पटेल, छोटेलाल, राम अनुज कोल, देवी कोल, रामेश्वर प्रधान, विजय प्रधान, महेन्द्र कोल सहित हजारों की संख्या में कोल समाज के लोग उपस्थित थे।
कोल समाज के उत्थान हेतु 32 लाख रूपये – सांसद अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5