NDA सरकार के द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद का नाम घोषित किये जाने पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इण्डिया के उत्तराखंड प्रभारी व उत्तर महाराष्ट्र (उत्तर भारतीय संघ) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामधर दुबे के द्वारा कोविंद को बधाई शुभकामना देते हुए कहा की यह निर्णय देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है ।भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की कहवतन को हमेशा चरितार्थ करती आ रही है ।उसी कड़ी में राष्ट्रपति के लिए कोविंद का नाम देशहित में अच्छा लक्षण माना जा रहा है ।श्यामधर दुबे ने कहा कि हमारी पार्टी NDA की सहयोगी पार्टी है और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इण्डिया की तरफ से भी कोविंद के नाम की घोषणा का समर्थन व सराहना किया ।
कोविंद को बधाई शुभकामना देते हुए कहा की यह निर्णय देशवासियों के लिए-प्रदेश अध्यक्ष श्यामधर दुबे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5