समाचारकोविड टीकाकरण में आपेक्षित प्रगति न करने वाली टीम पर होगी कार्यवाही

कोविड टीकाकरण में आपेक्षित प्रगति न करने वाली टीम पर होगी कार्यवाही


शत प्रतिशत टीकाकरण में जिलाधिकारी ने जनता से मांगा सहयोग

मीरजापुर, 19 नवम्बर 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कोविड-19 के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु देर रात्रि तक बैठक किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा प्रभारियो को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि दिन भर में हुये टीकाकरण की सांय 07 बजे तक अद्यतन रिपोर्ट आनलाइन पेार्टन पर फीड कर दी जाये तथा लिखित डाटा और पोर्टल डाटा में बिल्कुल भी अन्तर नही होना चाहिये। उन्होने सभी अधिकारियो से आशा व्यक्त है कि वे जनता को जागरूक करते हुये उन्हे प्रेरित करे कि वे स्वयं और परिवार एवं क्षेत्र के लोगो का भी टीकाकरण करायें। टीकाकरण के व्यापक अभियान में जनता की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होने उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आप लोग टीम द्वारा किये जा रहे वैक्सीनेशन की मानीट्रिंग करते हुये गाॅव, विकास खण्ड स्तर पर शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करंे। उन्होने कोविड नोडल प्र्रभारी डा0 नीलेश को निर्देश दिया कि पूरे एक सप्ताह का अग्रिम टीकाकरण कार्यक्रम जारी किया जाये जिससे टीकाकरण कार्य में लगे कर्मचारी एवं टीकाकरण स्थल के बारे में लोगो तक जानकारी पहुॅच सकें।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी ईट,भट्टो पर काम करने वाले उन मजदूरो के पास जिनके पास आधार कार्ड, आई0डी0 नही है उन सभी मजदूरो की सूची बनाते हुये भट्टा मालिक के आई0डी0 पर टीकाकरण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियो को टीकाकरण में सहयोग कराना सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रो में टीकाकरण हेतु लोग मना कर देते है वहाॅ पर सम्बन्धित खण्ड विकास एवं उप जिलाधिकारी जाकर उनको टीकाकरण के लाभो से परिचित कराते हुये उनके उत्तम स्वास्थ के प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि राशन वितरण लाभार्थियो को कोटेदारो द्वारा वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित किया जाय तथा जिस दिन टीम वैक्सीनेशन करेगी उसका तीन दिन पहले से ही प्रचार प्रसार किया जायें। जिलाधिकारी ने टीकाकरण में सबसे खराब प्रगति करने वाली 03 प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरूसण्डी, विजयपुर, राजगढ़ को कड़ी फटकार लगाते हुये टीम की संख्या बढ़ाने, वैक्सीनेशन स्थल बढ़ाने और डोर टू डोर सम्पर्क कर वैक्सीनेशन बढ़ाने पर बल दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं