समाचारकोविड प्रबन्धन पर मुख्यमंत्री ने किया वीडियो कांफ्रेसिंग

कोविड प्रबन्धन पर मुख्यमंत्री ने किया वीडियो कांफ्रेसिंग

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

गाॅव को कोराना से सुरक्षित रखने पर दिया जोर

निगरानी समिति, आर0टी0पी0सी0आर जाॅच, टीकाकरण, दवा किट पर होकर फोकस बेहतर स्वास्थ सुविधाओ की प्रतिबद्धतता -मण्डलायुक्त

मीरजापुर, 21 मई 2021 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा कोविड-19 प्रबन्धन के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक जे0 रवीन्द्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य, अपर निदेशक चिकित्सा डाॅ आर0सी0 सुन्दरम, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, दिनांक 20.05.2021 की रात्रि 6ः30 से 8ः30 बजे तक सवांद किया। लखनऊ मे वीडियो कांफ्रेसिंग मे मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ, नगर विकास, ने प्रतिभाग किया। इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक/वीडियो कांफ्रंेसिंग में मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जनपद से कोविड-19 प्रबन्धन के विविध आयामो जैस चिकित्सालयो मे बेड, आक्सीजन एवं जीवन रक्षक दवाओ की उपलब्धतता तथा पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की स्थिति, प्रवासी कामगारो के लिये की गयी व्यवस्था स्वच्छता एवं सेनीटाइजेशन, कोरोना कफ्यू, कंटेनमेन्ट जोन, मास्क की अनिवार्यता की स्थिति आदि की प्रगति सवांद किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियो के जीवटता को सराहा जिनके बदौलत पिछले एक माह मे कोरोना केस मे 82.3 प्रतिशत की गिरावट हुयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से अभी तक 32 प्रतिशत गाॅव प्रभावित है तथा 68 प्रतिशत सुरक्षित है इन्हे हमे हर सम्भव प्रयास द्वारा सुरक्षित बचाये रखना है। टीकाकरण कार्यक्रम पर जोर देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी समिति द्वारा टीकाकरण हेतु रजिट्रेशन, एन्टीजन एवं आर0टी0पी0आर जाॅच संक्रमित एवं सम्भावित लक्षण वाले व्यक्तियो को दवा किट, स्वच्छता, सेनीटाइजेशन आदि कार्यो को क्रियान्वित करते हुये ग्रामीणो को जागरूक बनाना है। ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत के0जी0एम0यू0 के कुलपति द्वारा इस पर विशेष जानकारी एवं लक्षण पहचान दी गयी। मुख्यमंत्री ने वेटीलेंटर की स्थिति, शवो को नदी मे प्रवाहित प्रकरण, पीड्रियाट्रिक इंसेंिन्टव केयर यूनिट (पीकू) पोस्ट कोविड बेड, कम्यूनिटी किचन, कामन सर्विस सेंटर आदि बिन्दुओ पर गम्भीरता से बल दिया। सवांद मे मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने एल-1, एल-2 कोविड चिकित्सालय वेंटीलेटर की स्थिति, आक्सीजन की उपलब्धतता, निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट, जीवन रक्षक औषधियाॅ पैरा मेडिकल स्टाफ, ग्रामीण समितियो द्वारा किये ता रहे, टीकाकरण रजिट्रेशन, एन्टीजन आर0टी0पी0सी0आर जाॅच, दवा किट का वितरण, सेनीटाइजेशन आदि कार्यो से अवगत कराया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं