समाचारकोविड प्रभावित महिलाओ को कौशल विकास कार्यक्रमों द्वारा स्वरोजगार हेतु सशक्त -जिलाधिकारी

कोविड प्रभावित महिलाओ को कौशल विकास कार्यक्रमों द्वारा स्वरोजगार हेतु सशक्त -जिलाधिकारी



कोविड प्रभावित महिलाओ के आर्थिक सामाजिक सुरक्षा, संरक्षण व उन्नयन हेतु ’’मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना’’ का शुभारम्भ
शासकीय सभी योजनाओ एवं नियुक्तियो में कोविड प्रभावित महिलाओ को प्राथमिकता

मीरजापुर, 30 अक्टूबर, 2021- कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुयी महिलाओ को आर्थिक सामाजिक सुरक्षा संरक्षण व उन्नयन प्रदान किये जाने हेतु मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना का प्रदेश सरकार द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान बहुत सी ऐसी महिलायें है जिन्होने अपने पिता/माता/पति/पुत्र/पुत्री संरक्षक के रूप में प्रियजनो को 01 मार्च 2020 के बाद खोया है तथा वर्तमान परिस्थितियेां में उनके विभिन्न प्रकार के जोखिमो यथा उत्तरजीविता, घरेलु हिंसा, यौन उत्पीड़न, भेदभाव के साथ मानव तस्करी में पड़ने की त्रीव सम्भावनायें हैं। ऐसी सभी महिलाओ को उनके संरक्षण एवं उन्नयन हेतु आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से जोड़े जाने के साथ-साथ जीवनयापन हेतु नवीन अवसर प्रदान किये जाने के लिये व्यापक स्तर पर कार्य किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत विभिन्न विभागो के समन्वय से मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना संचालित किया जा रहा हैं। समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागो द्वारा समन्वय स्थापित करते हुये कार्ययोजना तैयार कर कोविड महामारी से प्रभावित महिलाओ कौशल विकास तथा रोजगार के नये अवसर प्रदान किये जायेंगे। ऐसी प्रभावित महिलाओ तथा उनकी आवश्यकताओ हेतु जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ विभाग की ग्राम्य निगरानी समिति, शहरी क्षेत्र मोहल्ला निगरानी समिति के माध्यम से 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जायेगी। इस योजना हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा तथा जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया गूगल स्पे्रड शीट डाटाबेस योजना में शामिल समस्त विभागो से साझा किया जायेगा। 01 से नवम्बर तक समस्त विभागो द्वारा अपने विभाग के अन्तर्गत पूर्व से संचालित ऐसी योजनाओ तथा कार्यक्रमो एवं विभागीय रिक्त पदो को चिहिन्त किया जायेगा। जिससे महिलाओ तथा इनके आश्रितो को लाभान्वित करते हुये इनको प्राथमिकता दी जा सकें। 01 दिसम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक विभागो द्वारा की जा रही विभिन्न प्रकार की नियुक्तियो में कोविड से प्रभावित महिलाओ को यथा सम्भव वरीयता दी जायेगी प्रभावित महिलाओ को स्वयं सहायत समूहो या कौशल विकास कार्यक्रमो से जोड़तें हुये स्वरोजगार हेतु सशक्त किया जायेगा। विभिन्न सी0एस0आर0 योजनाओ के माध्यम से उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे तथा ऐसी सभी महिलाओ को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ से जोड़ा जायेगा। इस योजना विषयक सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो का क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित करते हुये जनपद, ब्लाक एवं गाॅव स्तर पर क्षमता संवर्धन कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूकता प्रचार प्रसार एवं डाटा संकलन का कार्य किया जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, उपायुक्त एल0आर0एल0एम0, महिला कल्याण अधिकारी डाॅ0 मंजू यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं