VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 08 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने ट््रामा सेन्टर में स्थापित एल-2 अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठ कर की जा रही गतिविधियों के बारे में समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिक्त्सिाधिकारी डा0 अरूण कुमार, एस0आई0सी0 आलेक कुमार, के अलावा डा0 गुलाब वस्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सैम्पलिंग की संख्या को बढाया जाय तथा गुणवत्तापूर्वक जाॅंच सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि घर-घर जा रही टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक भी करें। जिलाधिकारी ने एल-1 तथा एल-2 में भर्ती कोरोना मरीजों के बारे में भी जानकारीप्रापत इस दौरान दी जाने वाली दवाइयों तथा मरीजों को दी जा ने वाली नाश्ता, खाना आदि के बारे में जानकारी प्रापत की तथा कहा कि देये सभी सुविधायें समय से उपलब्ध कराया जाये। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एल-1 अस्पताल अटैच सैमफोर्ड स्कूल में वर्तमान में कुल 25 मरीज तथा एल-2 अटैच ट््राम सेन्टर में 11 मरीज तथा होम आइसोलेषन में 151 मरीज हैं। दिनांक 07 सितम्बर 2020 की प्रापत रिपोर्ट के अनुसार जानकारी देत ेहुये बताया कि अब तक भेजे गये सैम्पल 75999, कुल प्रापत रिपोर्ट 73600कुल अप्राप्त रिपोर्ट 2399 है। दिनांक 07 सितम्बर को प्राप्त कुल पाजटिव रिपेार्ट आरटीपीसीआर के द्वारा 10, एण्टीजेन06 कुल प्रापत रिपोर्ट की संख्या 16 है। दिनांक 07 सितम्बर को लिये गये कुल सैम्पल1624 जिसमें एण्टीजेन टेस्ट968 अब तक कुल एण्टीजेन टेस्ट की संख्या 42645 है। जिलाधिकारी ने कहा कि कारोना के प्रति सभी अधिकरी गम्भ्ीरता से कार्य करें तथा सर्विलांस टीम को सक्रिय करें।
कोविड-19 के दृश्टिगत जाॅंच बढाने का दिया निर्देष – जिलाधिकारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5