समाचारकोविड-19 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र मे पर्याप्त मात्रा मे कोरोना जाॅच केन्द्र...

कोविड-19 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र मे पर्याप्त मात्रा मे कोरोना जाॅच केन्द्र बनाने का निर्देश

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
चैत्र नवरात्रि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक
मीरजापुर, 20 मार्च, 2021/मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल मे आगामी 12/13 अप्रैल 2021 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 21 अप्रैल 2021 तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि 2021 मेला की तैयारियो के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को सचेत करते हुये कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत व्यवस्ता के कारण चैत्र नवरात्रि मेले की सभी तैयारियाॅ 31 मार्च से पूर्ण करा ली जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र मे पर्याप्त मात्रा स्टाफ व जाॅच केन्द्र स्थापित कर नियमित पर्यवेक्षण करायेंगे। बैठक का संयोजन करते हुये नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने विभागवार कराये जाने वाले कार्यो का विरण प्रस्तुत किया। बैठक मे बताया गया कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा कराये जाने वाले कार्य मेला क्षेत्र मे अस्थायी कार्यालय खोला जाना एवं उसमे अधिकारियो कर्मचारियो की तैनाती आदेश की प्रति उपलब्ध कराया जाना, पूेर मेला क्षेत्र/गलियो मे सफाई व्यवस्था लगातार दिन रात्रि शिफ्टवार कराये जाने हेतु तैनाती, अस्थायी पेयजल व्यवस्था मे टैंकरो की व्यवस्था खराब हैण्डपम्पो/नलो की मरम्मत एवं टोटियो को बढ़ाये जाने की व्यवस्था, विन्ध्याचल क्षेत्र मे नगर पालिका परिषद मीरजापुर क्षेत्र मे प्रकाश बिन्दुओ के परीक्षण एवं मरम्मत का कार्य, विन्ध्याचल क्षेत्र मे नगर पालिका परिषद मीरजापुर के स्वामित्वाधीन सड़को, गलियो, नालियो आदि का मरम्मत का कार्य, आवारा पशुओ को पकड़वाने हेतु वाहन रस्सा आदि की व्यवस्था, प्राइवेट एवं सरकारी वाहन स्टैण्डो पर रेट लिस्ट लगवाना, , प्राइवेट वाहन स्टैण्डो की अनुमति प्रदान किया जाना, विभिन्न महत्वपूण स्थलो पर भी रेट लिस्ट लगवाना, गंगा किनारे मलिओ को वस्त्र बदलने हेतु 30 नग टेन्ट आदि की व्यवस्था, पूरे मेला क्षेत्र घाटो पर अस्थायी मजबूत बैरीकेटिंग कराये जाने की व्यवस्था, गंगा किनारे अस्थायी विद्युत प्रकाश की व्यवस्था, खोया पाया केन्द्र की स्थापना, घाटो पर बने अस्थायी शौचालयो की सफाई व पानी आदि की व्यवस्था, कोविड-19 के दृष्टिगत हेल्पडेस्क का निर्माण मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय कर अन्य अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। अपर जिला पंचायत द्वारा मेला क्षेत्र मे अधिकारियो/कर्मचारियो की सूची उपलब्ध कराया जाना, घाटो पर तैनात गोताखोरो की सूची उपलब्ध कराया जाना, गंगा किनारे अस्थायी शौचालयो का निर्माण कार्य, दो मोटरवोट एवं गोताखोर की व्यवस्था, अष्टभुजा रैन बसेरा पर सफाई आदि वाहन स्टैण्ड की व्यवस्था, अष्टभुजा रैन बसेरा पर चिकित्सीय व्यवस्था, अष्टभुजा एवं काली खोह मन्दिर से अतिक्रमण हटवाये जाने मे सहयोग आदि कराना सुनिश्चित करेंगे। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत पूरे मेला क्षेत्र गलियो मे अवस्थित विद्युत पोलो की सघन जाॅच, अस्थायी टंªासफार्मरो की व्यवस्था, मेला क्षेत्र मे अवैध कटिया कनेक्शनो को हटाया जाना, पूेर नवरात्रि अवधि तक अनवरत विद्युत व्यवस्था, मेला क्षेत्र दुकानदारो को एल0ई0डी0 लगाये जाने हेतु थानाध्यक्ष एवं पण्डा समाज के सहयोग से कराना सुनिश्चित करेगे। मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर पूेर मेला क्षेत्र मे चिकित्सीय शिविर खोला जाना, व गत नवरात्रि की भाॅति डाक्टर, फार्माशिस्ट, सहित अन्य स्टाफ तैनाती सुनिश्चित करें। संक्रमण रोगो के रोक्कथाम एवं मच्छर निरोधक दवाओ का छिड़काव व फागिंग आदि की व्यवस्था के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र मे पर्याप्त मात्रा मे स्टाफ व जाॅच केन्द्र स्थापित करते हुये नियमित पर्यवेक्षण कराये तथा पर्याप्त मात्रा मे पर्यवेक्षणीय अधिकारियो की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आवारा पशुओ का पकड़वाने की व्यवस्था तथा उन्हे बांधकर रखने की व्यवस्था पहले सुनिश्चित करा ले। जिला पूर्ति अधिकारी मिट्टी तेल की उपलब्धता तथा मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलो पर उचित मूल्य पर पूड़ी सब्जी की दुकान का संचालन तथा सचिव मण्डी के द्वारा मेला क्षेत्र मे ताजे फल व सब्जी की उपलब्धता एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सामाग्रियो की चंेकिंग तथा बाट माप अधिकारी दुकानो मे बाट माप की चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार दुग्ध विकास अधिकारी द्वारा दुध, मट्ठा, पेड़ा आदि उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। मेला क्षेत्र मे यात्रियो के सुुविधा के लिये अतिरिक्त बसो का संचालन रोडवेज परिसर की साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था सहायक क्षेत्रीय प्रबन्ध रोडवेज के द्वारा किया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी मेला क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो पहाड़ियो के ऊपरी भाग, अमरावती चैराहा, मोतिया तालाब, सीता कुण्ड व त्रिकोण मार्ग एवं अष्टभुजा नीचे बगीचे की सफाई व्यवस्था, तथा ई0ओ0 नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत मेला क्षेत्र मे साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को आठ जोन मे विभक्त करते हुये पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो एवं महिला पुलिस तथा होमगार्ड के जवानो की तैनाती की जायेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूप एवं खोया पाया शिविर की स्थापना भी मेला क्षेत्र मे किया जायेगा।

विन्ध्याचल त्रिकोण दर्शन मां विन्ध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा देव एवं कालीखोह देवी परिक्षेत्र मे आने वाली सड़को, गलियो, नालियो आदि स्थलो की मरम्मत सफाई कार्य पर प्रमुखता से ध्यान देने की बात कही। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा मेला क्षेत्र मे अस्थायी मंेला क्षेत्र एवं गंगा घाट श्रद्धालुओ सुविधि हेतु अस्थायी विद्युत प्रकाश, अस्थायी मजबूत बैरीकेटिंग, महिलाओ के व़स्त्र बदलने हेतु कक्ष, गोताखोरो अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह मे जिलाधिकारी द्वारा मेले की तैयारियो का औचक निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मेले मे श्रद्धलुओ के अप्रत्याशित भीड़ के दृष्टिगत पुलिस विभाग को क्राउड मैनेजमेन्ट हेतु विशेष सचेत रहने को कहा है। उन्होने कहा कि सभी गाड़िया एवं बाइक निर्धारित स्टैण्डो पर ही खड़ी की जायेगी। कोविड-19 के सम्भावित बढ़ते केसो पर चिन्तन करते हुये किसी को भी बिना मास्क एवं सेनेटाइजर के मेला परिक्षेत्र मे प्रवेश नही करने दिया जायेगा। बैठक मे अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी हरिशंकर यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिटी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पण्डा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं