समाचारकोविड-19 टीकाकरण एवं मिशन इन्द्रधनुष-4 के बारे में दी गयी जानकारी

कोविड-19 टीकाकरण एवं मिशन इन्द्रधनुष-4 के बारे में दी गयी जानकारी


मीरजापुर 04 अप्रैल 2022- मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार में कोविड-19 टीकाकरण एवं सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम-4.0 के विषय में एक गोष्ठी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत बताया गया कि इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 02 के छूटे हूये बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ का प्रथम 09 से 16 मार्च 2022 तक संचालित किया गया। जिसमें जपनद के विभिन्न 2131 सत्र स्थलो के माध्यम से छूटी हूयी 2920 गर्भवती महिलाओ तथा विभिन्न टीको से वंचित एवं छूटे हुये 10290 बच्चो आच्छादित किया गया। सघन मिशन इन्द्रधनुष 4 का द्वितीय चरण 07 अप्रैल से प्रारम्भ होकर एक सप्ताह तक निर्धारित टीको से आच्छादन किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में जनपद स्तरीय अधिकारियो के द्वारा कार्यक्रम का अनुश्रवण एवं मूल्याकंन किया जायेगा। साथ ही साथ मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा समय-समय पर बैठक आयोजित कर समीक्षा भी की जायेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ नीलेश श्रीवास्तव प्रेस प्रतिनिधियो को जानकारी देते हुये बताया कि कोविड-19 टीकाकरण का जनपद में 18 वर्ष से ऊपर लक्ष्य 1855054 के सापेक्ष प्रथम डोज से 1912767 (103 प्रतिशत) एवं द्वितीय डोज से 1626536 (85 प्रतिशत), 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग 155127 लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज 163203 (93) प्रतिशत, द्वितीय डोज 71973 41.1 प्रतिशत, हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, मतदान में लगे समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियो एवं 60 वर्ष आयु ऊपर 29275 लाभार्थियो को प्रिकासन डोज से आच्छादित किया गया। शासन के निर्देशानुसार 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लोगो का टीकाकरण प्रारम्भ कर दिया गया हैं। जिसका लक्ष्य 105771 के सापेक्ष 7638 (7.2 प्रतिशत) हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जुनियर एवं इण्टर कालेजो के समस्त प्रधानाचार्य तथा खण्ड विकास अधिकारियो के माध्यम से विद्यालय में कार्ययोजना के अनुसार प्रतिदिन कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा हैं। यह भी बताया गया कि जनपद के समस्त धर्मगुरूओ आई0एम0ए0 अध्यक्ष/सचिव तथा जनपद के जनमानस से अपील कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 4 एवं कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियो को उनकी भ्रान्तियो को दूर करते हुये एवं उनको प्रेरित करते हुये निकटतम टीकाकरण स्थल पर पहुॅचने में सहयोग करे जिससे उनका टीकाकरण किया जा सके तथा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आच्छादन किया जा सकें। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के द्वितीय डोज से वंचित तथा 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को कोविड-19 टीकाकरण से अपने निकटतम स्वास्थ केन्द्र पर निशुल्क लगवाना सुनिश्चित करें जिससे कोविड-19 महामारी से बचाया जा सकें। इस अवसर पर डा0 अंजनी श्रीवास्तव ने कहरा कि टीकाकरण बच्चो के लिये सर्वोत्तम उपहार है बीमारी होने से पहले ही टीका लगवा ले ताकि बाद में किसी बीमारी का इलाज कराना भी न पड़े। डा एस0एन0 पाठक ने कहा कि कोरोना मैंनेजमेंट विश्व में भारत सर्वोत्तम रहा है बड़े-बड़े देश जहाॅ पर सर्वोत्तम स्वास्थ सुविधाये उपलब्ध थी वह भ्ीा कोरोना संक्रमण के आगे मजबूर साबित हुये परन्तु भारत कोरोना संक्रमण से लोगो के जीवन बचाने में सर्वोत्तम रहा है। उन्होने कहा कि अभाव ें ही ग्रोथ की सम्भावना है तमाम एक्सपर्ट एवं वैज्ञानिको के जाॅच एवं शोध के बाद ही कोरो टीका बनाया गया है सभी लोग इसको स्वंय लगवाते हुये अन्य लोगो को भी जानकारी दें। इस अवसर पर यूनीसेफ के प्रतिनिधि डाॅ अखिलेश, डाॅ सरोज राणा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं