समाचारकोविड-19 से बचाव के लिए मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने थानों व चौकियों...

कोविड-19 से बचाव के लिए मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने थानों व चौकियों पर बांटे बचाव सामग्री

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों/चौकीयों/शाखाओं को प्रतिदिन सेनेटाइज करने हेतु स्प्रे मशीन, सेनेटाइजर, गल्व्स व मॉस्क इत्यादि का किया गया वितरण—
आज दिनांक 05.08.2020 को समय 11:00 बजे पुलिस कार्यालय पर जनपद के 16 थानों, 47 चौकियों व सभी शाखाओं के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्प्रे मशीन, सेनेटाइजर, गल्व्स व मॉस्क इत्यादि का वितरण किया गया । जिससे थाना/चौकी परिसर, मेस, बैरक, कार्यालय, हवालात आदि को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जा सके एवं संक्रमण से बचा जा सके ।
उक्त वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, थानों/चौकियों के प्रभारीगण एवं पुलिस कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं