17.09.2021*
*1-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 17.09.2021 को उ0नि0 शिवप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 प्रभाकर राय गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी चन्द्रभूषण सिंह थाना को0देहात मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0देहात-01
थाना जिगना-02
थाना अहरौरा-03
थाना मड़िहान-03