समाचारको0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*



दिनांकः13.11.2022
*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 13.11.2022 को उ0नि0 शैलेष सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.सुशील कुमार पुत्र स्व0पन्नालाल 2.वरूण सिंह पुत्र सुशील कुमार निवासीगण दुर्गादेवी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः30.10.2022 को वादिनी सरस्वती सेठ पत्नी स्व0संतोष कुमार सेठ निवासिनी पुरी कटरा दाल मील थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लॉकर में रखे नगदी व आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में बाइस्तवाह अभियुक्त के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-211/2022 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 13.11.2022 को उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से मु0अ0सं0-211/2022 धारा 380,457,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र स्व0संतोष कुमार सेठ निवासी पुरी कटरा दाल मील थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 13.11.2022 को उ0नि0 अवधेश सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.किशनलाल पुत्र राम नरायण निवासी बबुराकला थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, 2.नर्मदा पुत्र राम प्रसाद निवासी मझगवां थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की घटना कारित करने प्रयुक्त आलानकब बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 13.11.2022 को प्र0नि0अदलहाट-विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से 02 शातिर चोरो 1.अवधेश पुत्र राधेश्याम निवासी बरेव थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, 2.दुर्गेश पुत्र सूरत निवासी खिरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की घटना कारित करने प्रयुक्त आलानकब बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-218/2022 धारा 401 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद —*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.11.2022 को वादिनी संतरा देवी पत्नी रामबचन निवासिनी बघौड़ा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा घर में घुसकर बॉक्स में रखे आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-25/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 12.11.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह व उ0नि0 भरत राय मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से मु0अ0सं0-25/2022 धारा 380,411 भादवि से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1.विमलेश कुमार सिंह पुत्र रामबचन निवासी लूसा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, 2.मिथलेश कुमार पुत्र मेवालाल, 3.लवकुश शर्मा पुत्र सुरेश निवासीगण बघौड़ा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की अंगूठी, बिछिया, हेयर क्लिप, छड़ा आदि आभूषण बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना चील्ह-04
थाना लालगंज-02
थाना जिगना-03
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना सन्तनगर-05
थाना जमालपुर-02
थाना मड़िहान-03

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं