समाचारक्या ओझाई बन रहा है मौत का कारण ?-MIRZAPUR

क्या ओझाई बन रहा है मौत का कारण ?-MIRZAPUR

बताया गया कि मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत गांव में रहने वाली एक पत्नी अपने पति के रवैया से तंग आकर घर में उब चुकी थी| उन्होंने पति को काफी मनाने का प्रयास किया लेकिन पति हमेशा उनसे मुंह मोड़ कर रहते थे| बताया गया कि सोमवार की सुबह पति ने पत्नी से गाली-गलौज करके घर से दूध पहुंचाने के लिए गए थे और जब वापस आए तो पत्नी चारपाई पर लेट कर कराह रही थी और उसके मुंह से झाग आ रहा था| पति ने गांव के ही झाड़ फूंक करने वाले प्रसिद्ध ओझा को बुलाया और काफी देर तक झाड़ फूंक से ठीक करने का प्रयास किया गया, जब हालत और बिगड़ी तो ओझा बाबा ने कहा कि इसे अस्पताल ले जाना पड़ेगा| बताया गया कि ओझा बाबा ने अपनी खुद की बोलेरो गाड़ी मंगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ तक छोड़ा| ग्रामीणों में चर्चा है कि ओझा बाबा के झांसे में फंसकर अब तक कई लोगों ने अंधविश्वास की आड़ में अपनी जान गवा चुके हैं और ओझा बाबा के हाथ और पकड़ इतने लंबे हैं कि कोई बाल बांका नहीं कर सकता| चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया| बताया गया कि जिला अस्पताल में जाते ही युवती ने दम तोड़ दिया| पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को दोपहर में हुआ| घटना को लेकर जितनी जुबान उतनी कहानी | लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही है| ग्रामीणों का मानना है कि यदि ओझाई और झाड़ फूंक के चक्कर में ओझा बाबा फंसाए ना होते तो समय रहते युवती को चिकित्सकों तक पहुंचाया जा सकता था जिससे उसकी जान बच सकती थी|हालाँकि पुलिस को झाड़ फूक के बारे में कोई जानकारी नहीं है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं