क्रिकेट के पीछे का असली खिलाड़ी पुलिस की गिरफ्त में लेकिन लोगो ने जानना चाहा की पकडे गए खिलाडीयो के पीछे जिन खिलाड़ियों का हाथ है वो कब गिरफ्त में होंगे |मिर्जापुर में कटरा पुलिस ने ६ नवुवको को गिरफ्तार किया है उनके पास से कैलकुलेटर ₹8500 नगद एक टेलीविजन बरामद हुआ है और साथ में इस बात का भी खुलासा किया है कि जनपद मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के गणेशगंज मोहल्ले में भारत बनाम श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते व लगवाते थे | पुलिस का मानना है इसकी शिकायत बराबर मिल रही थी कि जनपद के अंदर क्रिकेट में सट्टा लगा कर हार जीत की बाजी खुले रुप से किया जा रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि पकडे गए सारे युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं व एक ही थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं |लेकिन लोगों ने बताया कि अभी भी जो असली खिलाड़ी हैं जो बड़े फाइनेंसर हैं जो तमाम बेरोजगारों को इस बात के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराते हैं ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सट्टा लगा कर उनको ब्याज दे सके ऐसे लोग अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है पकड़े गए लोगों में शैलेश अग्रहरि, विवेक अग्रहरी, दीपांशु जायसवाल, प्रेम कुमार जायसवाल, गोपाल गुप्ता ,व शरद गुप्ता को आज पुलिस ने प्रेस वार्ता कर प्रेस के सामने प्रस्तुत किया |
होम समाचार