*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा पिकअप में क्रूरता पूर्वक लाद कर वध हेतु ले जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में दिनांकः 08.10.2024 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत निनवार नहर तिराहा के पास से पिकअप में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 07 राशि गोवंशों के साथ एक अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र मटरू निवासी ग्राम मचहां (कुशहां) जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गोतस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया था । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-222/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 08.10.2024 को उप-निरीक्षक भरत राय मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अम्बुज पुत्र फौजदार निवासी लालापुर थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 08.10.2024 को उप-निरीक्षक जयदीप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी डा. कनिष्का पुत्र प्यारेलाल निवासी शेरपुर चौराहा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01
थाना को0शहर-02
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-03
थाना चुनार-05
थाना मड़िहान-04
थाना अहरौरा-02
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-02
क्रूरता पूर्वक लाद कर वध हेतु ले जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5