समाचारक्रेशर प्लांट में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर का टुकड़ा गांव में गिरने...

क्रेशर प्लांट में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर का टुकड़ा गांव में गिरने से दहशत ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
Breaking news
*क्रशर प्लांट पर चल रहे ब्लास्टिंग से आधा दर्जन ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल होते होते बाल बाल बचे,सूचना पर पहुँची पुलिस, ग्रामीणों का आरोप है कि कई लोगों के मिलीभगत से हो रहा अवैध ब्लास्टिंग ।मड़िहान थाना क्षेत्र के हड़ौरा गांव का मामला। हालांकि इस घटना में पुलिस ने बताया कि एक बड़ा पत्थर गांव में आकर गिरा मामले की छानबीन की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपडेट
आज दिनांक 16.07.2020 को समय लगभग 09.00 बजे थाना मड़िहान के चौकी पटेहरा अंतर्गत विक्की जिदंल के हरौड़ा (कंचनपुर) स्थित क्रसर प्लाट में पत्थरों की ब्लास्टिक का काम किया जा रहा था इसी दौरान ब्लास्टिग से निकले पत्थर के टुकड़े पास के जंगबहादुर पुत्र स्व0 हीरालाल के खेत में गिरे जहां पर रोपाई कर रही चन्दरा देवी पत्नी अलगु उम्र-45 वर्ष व अशरफी पुत्र लालबहादुर उम्र-50 वर्ष निवासीगण श्रीपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को हल्की चोटे आयी थी, इसके पश्चात वे लोग अपने घर चले गये, मौके पर कोई समस्या नही है,प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं