जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल के कुशल रणनीति का परिणाम आया सामने, मिर्जापुर

161

Virendra Gupta Mirzapur 94 53 82 1310
62 लोगों को क्वॉरेंटाइन से घर भेजने की खबर ने जनपद वासियों के लिए आज बहुत दिन बाद राहत भरी खबर रही।जैसे ही यह खबर प्रकाशित हुई लोगों ने जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की कुशल नेतृत्व की सराहना करते देखे गए ।जनपद वासियों का कहना है कि बेहतर प्रबंधन के चलते 62 लोगों को संक्रमण से मुक्त रखते हुए घर भिजवाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी ।जिसका सकुशल निर्वहन जिला अधिकारी के द्वारा किया गया इस घटना के बाद लोगों का जिला प्रशासन के ऊपर संक्रमण के खिलाफ लड़े जा रहे रणनीति पर भरोसा जगने लगा है।

क्वारटांइन में रखे गये 62 लोगों को भेजा गया उनके घर

जिलाधिकारी ने 14 दिन शेल्टर होम में रहने का दिया प्रमाण पत्र

15 दिन के लिये दिया गया राहत सामग्री
मीरजापुर, 15 अप्रैल, 2020- जिला मजिस्ट्रेट सुषील कुमार पटेल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं महामारी से बचाव हेतु देष के विभिन्न प्रान्तों/जिलों से आये लोगों को 14 दिन तक षेल्डर होग में रखने के बाद उनकी निर्धारित अवधि पूर्ण होने एवं जॉंच कराने के उपरान्त 62 लोगों को उनके घरों को भेजा गया। इस अवसर पर 14 दिन की क्वारंटाइन के दिन पूर्ण होने की अवधि के उपरान्त चिकित्सकों के द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र को जिलाधिकारी द्वारा लोगों को दिया गया तथा इसी के साथ सभी को 15 दिन के राषन/राहत सामग्री भी दिया ताकि वे लोग धर जा पर जाने के बाद खाने की परेषानी न होने पायें। ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिये देष के विभिन्न प्रान्तों व अन्य जिलों में काम करने वाले जनपद मीरजापुर में आने के बाद कुल 63 लोगों को लेहदी स्थित साईधाम ला कालेज में बनाये गये षेल्डर होम में रखा गया था, सभी 63 लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य टीम के द्वारा परीक्षण भी कराया जा रहा था, जिनमें सभी लोगों जॉंच पिरपोर्ट निगेटिव आयी थी तदुपरान्त 14 दिन की अवधि पूर्ण होने के बाद आज प्रातः 9.30 बजे जिलाधिकारी द्वारा 62 लोगों कों प्रमाण पत्र एवं 15 दिन का राषन किट देकर रोडवेज बसों के द्वारा जनपद के विभिन्न तहसीलों में सभी गांव भेजा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इन 62 में से दो प्रयागराज जनपद तथा एक जौनपुर तथा षेश मीरजापुर के विभिन्न तहसील अन्तर्गत ग्रामों के है। ये सभी लोगों को हिदायत भी दी गयी है ि कवे 14 दिन अपने घरों में होम क्वारान्टाइन की तरह रहे। एक व्यक्ति झारखण्ड का रहने वाला है जिसें चुनार षेल्डर हाउस में षिफ्ट कर दिया गया प्रदेष के बाहर भेजने के लिये अभी किसी प्रकार का गाउडलाइन उपलब्ध नहीं है एक-दो दिन में षासन से गाइड लाइन प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला प्रोवेषन अधिकारी संदीप दूबे के अलावा सम्बंधित चिकित्सक व साईधाम ला कालेज के प्रबन्धक राजेष्वर यादव उपस्थित रहे।
——
पूरी सतर्कता के साथ होगा लाकडाउन का पालन -जिलाधिकारी

पहले के ही भांति चलेगी गतिविधि, चिन्हित कर लोगों की करायी जा रही जॉंच

सभी को मास्क अथवा गमछा लगाना अनिवार्य अन्यथा होगी कार्यवाही

जिलामजिस्ट््रेट सुषील कुमार पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण एवं महामारी से बचाव हेतु पूरी सतर्कता के साथ लाकडाउन पार्ट-2 का पालन होगा उन्होंने कहा कि जब तक कोई नया दिषा निर्देष नहीं आता है तब तक पहले के ही भांति सभी गतिविधियां चलेगी तथा लोगो को चिन्हित कर स्वास्थ्य टीम के द्वारा जांच करायी जोयगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी लाकडाउन का उल्लधंन करकने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जोयगी। जिलाधिकारी आज कलेक्ट् सभागार प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि षहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अपील करते हुये कहा वे यदि किन्ही आवष्यक कार्य्रवष धर से बाहर निकलना है तो मास्क अथवा सूची गमछा डबल लेयर मुॅंह पर अवष्य लगाये, मास्क या गमछा न लगासने पर यदि कोई पाया जाता है पुलिस के द्वारा कडी कार्यवाही की जायेगी। आज सभी राषन की दुकानों के माध्यम से भी प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल दिया जा रहा है, इस दौरान सोषल डिस्टंसिंग बनाये रखने का निर्देष दिया गया है——————-

जिलाधिकारी द्वारा किया गया गेहूॅ खरीद केन्द्र का किया षुभारम्भ

जनपद में 75 केन्द्रों पर एक लाख 6000 मीटि््रक टन खरी का लक्ष्य

मीरजापुर, 15 अप्रैल, 2020- जिलामजिस्ट््रेट सुषील कुमार पटेल आज नगर पथरहिया स्थि भारतीय खादृय विभाग के गेहूॅ क्रय केन्द्र एवं कोटवा क्रय केन्द्र पर जाकर गेहूॅे खरीद का षुभारम्ी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, डिप्टी आर0एम0ओ0 अजीत त्रिपाठी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचने के लिये सभी केन्द्रों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा मास्क लगाने का निर्देष दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद गेहूॅ। खरी के लिये अभी कुल 75 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। जनपद में गेहूॅ खरीद का कुल लक्ष्य एक लाख छः हजार मीटि््रक टन का है। उनहोंने बताया कि किसानों के खरीद के तीन दिन में उनके खाते में धनराषि भेजने का निर्देष दिया गया है। आज जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से वार्ता करते हुये कहा कि यदि तीन में खाते में पैसा नहीं जाता है तो उन्हें अवगत करायें। उन्होंने बताया कि 75 क्रय केन्द्रों पर सबसे अधिक केन्द्र पी0सी0एफ के है। बताया कि तहसील चुनार में 21, लालगंज में 20, सदर एवं मडिहान 17-17 केन्द्र अभी बनाये गये है। यदि आवष्यकता पडी तो और केन्द्रों को बढाया जा सकता है जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेषानी न होने पायें। सभी केन्द्रों पर पानी के लिये पानी व उसके साथ बिस्किट व गुड, बताषा जो उपलब्ध हो,ि कसानों के बैठने की व्यवस्था, रहे इसके निर्देष दे दिये गये हैं। यह भी बताया कि गेहूॅ की खरीद 1925 रू0 प्रति कुन्तल क्रय की की जायेगी।
,——————-

अपर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन ने जनपद में लाकडाउन के अनुपालन की का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर, 15 अप्रैल, 2020- अपर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन श्री बृजभूशण ने आज जनपद मीरजापुर के अपने भ्रमण के दौरान लाकडाउन के अनुपालन की स्थिति व संबंधित प्रषासनिक कार्यवाहियों का निरीक्षण किया गयां इस दौरान सर्वप्रथम कलेक्ट््रेट में लाकडाउन के जन समस्याओं के निस्तारण के लिये बनाये गये कंट््राल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कंट्ोंम रूम में ड्यूटीरत कर्मचारियों से कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रापत की तथा रजिस्अर का निरीक्षण किया एवं कुछ षिकायकर्ताओं के फोन पर वार्ता कर निस्तारण की जानकारी भी प्राप्त की। तदुपरान्त जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी श्री सुषील कुमापर पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डेय, सी0ओ0 संजयस सिंह, के साथ बैठक कर जनपद में विभिन्न विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्रापत की तथा आवष्यक निर्देष दिये। इस दौरान स्वास्थ विभाग के कंट््राल रूम पर भी ुन कर जानकारी प्रापत की तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देषित किया कि कंर्ट्ाल रूम में कम से एक चिकित्सक की ड्यूटी अवष्यक लगायें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट््रेट के कंर्ट्ाल में भी एक नगर पालिका का सफाई से सबंधित अधिकारी/कर्मचारी, एक डाक्टर अवष्य रहे ताकि समस्याओं का निराकरण तत्काल हो सके। तदुरान्त पुलिस लाइन में प्रशिखण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरिक्षयों के क्लास का निरीक्षण किया और प्रश्ज्ञिखण के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान आर0टी0 बैरक, पुलिस लाइन, बैरक का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कर्मचारियों से कोरोना से बचाव हेतु साफा-सफाई पर विषेष ध्यान देने व लगातार मास्क सेनेटाइजर ,ग्लब्स का प्रयोग करने की हिदायत दी