समाचारक्षय रोग से परिवार व समाज को सुरक्षित करने हेतु क्षेत्र की...

क्षय रोग से परिवार व समाज को सुरक्षित करने हेतु क्षेत्र की आशाओं की बैठक आयोजित की गई-MIRZAPUR

आज दिनांक 5 नंबर को राष्ट्रीय पुनरीक्षित छह रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एडिशनल सीएमओ डॉ निलेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में जनपद के कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षय रोग से परिवार व समाज को सुरक्षित करने हेतु क्षेत्र की आशाओं की बैठक आयोजित की गई | उक्त बैठक में जनपद के एडिशनल सीएमओ डॉ नीलेश श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि आप सभी अपनी अन्य विभागीय जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्र की जनता के बीच क्षय रोग से प्रभावित लोगों को ढूंढें और उनको सरकार द्वारा उपलब्ध निशुल्क सुविधाओं को दिलाने में मदद करते हुए समाज को इस रोग से सुरक्षित करने के नेक प्रयास में सहयोगी बने |
उक्त आयोजित बैठक में जिले के पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित आशाओं को अवगत कराया गया कि कोई भी नागरिक को यदि 2 सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रहा हो खांसी के साथ बलगम आ रहा हो उसको रात को बुखार आ जा रहा हो या उसके सीने में दर्द बना हो वह वजन घट रहा हो के लक्षणों से यदि आप प्रभावित पाती हैं तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध निशुल्क बलगम जांच कराएं जांच उपरांत यदि व्यक्ति क्षय रोगी पाया जाता है तो उसे नियमित दवा का सेवन करके पुनः पूर्ण स्वस्थ होने का सुझाव दें l सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि यदि रोगी दवा का पूरा कोर्स नियमित ढंग से कर लेता है तो उसका स्वस्थ होना निश्चित है lऔर ऐसा होने से उसके परिवार एवं समाज के अन्य लोग इस भयानक रोग के चपेट में आने से बच जाते हैं l इसी क्रम में सतीश यादव द्वारा बताया गया कि रोगी को समस्त जांच इलाज की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क देने के साथ-साथ रोगी को ₹500 प्रति माह दवा के पूरे कोर्स अवधि तक भी दिया जा रहा है l साथ ही साथ अब टीबी रोगी के इनफॉर्मर को भी क्षय रोगी की सूचना देने पर प्रति रोगी रुपया 500 देने का प्रावधान बना दिया गया है | अंत में सतीश यादव द्वारा कहा गया कि आप समस्त लोग अपने अपने क्षेत्र के लोगों के बीच छह रोग के समस्त लक्षणों व रोग के प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें जिससे कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की 2025 तक देश को टीवी मुक्त बना देने का सपना साकार किया जा सके l उक्त बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल वह समरेंद्र कुमार तथा प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे l

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं