*पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया ।*
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में आज दिनांक 22.01.2022 को रामानन्द राय क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व मे अरविन्द कुमार सरोज थानाध्यक्ष जमालपुर , उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी शेरवा, उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी डबक, मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना जमालपुर क्षेत्रांतर्गत जिवनाथपुर,मठना,धारा,खेमईबारी,जलालपुर,डबक,गोरखी,दोहरी,जमालपुर,ओड़ी,बहादुरपुर,भाईपुर,
शेरवां, तथा उमाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष हलिया मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना हलिया क्षेत्रांतगर्त गड़बड़ा,गोकुल,गड़बड़ा धाम,रतेह चौराहा,बैधा,गजरिया,देवरी,मनिगढ़ा,भैसोड़ बलाय पहाड़,ड्रमण्डगंज में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।
क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5