समाचारक्षेत्र की जनता ने अपने कोतवाल व अन्य के ऊपर की पुष्प...

क्षेत्र की जनता ने अपने कोतवाल व अन्य के ऊपर की पुष्प वर्षा ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
आज पुरानी दशमी वार्ड नंबर 17 में आवास विकास कॉलोनी के नीरज कुमार सिंह त्यागी एडवोकेट द्वारा डॉक्टर डी०एल० श्रीवास्तव, सभासद लवकुश प्रजापति ,कोतवाली कटरा के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ,बिजली विभाग अधिशासी अभियंता मनोज यादव,आशीष श्रीवास्तव टोपी वाले चौकी प्रभारी आवास विकास वीर बहादुर चौधरी व अन्य पुलिस कर्मचारी तथा पुरानी दशमी वार्ड के सफाई सुपरवाइजर व सभी सफाई कर्मचारी का इस कोरोना जैसे महामारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा में अनवरत ढंग से कार्य करने पर इन लोगों को माला व अंग वस्त्र देकर पुष्प वर्षा कर कर्म योद्धाओं का अभिनंदन किया गया । सभी से अनुरोध भी किया गया कि कोरोना जैसे गंभीर बीमारी का सबसे बड़ा दवा यह है कि आप अपने अपने घरों में रहें ,सुरक्षित रहें क्योंकि इस महामारी का कोई भी दवा नहीं बन सकी है इसलिए आप जहां भी रहें सुरक्षित रहें लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें ।उपस्थित प्रबुद्ध व्यक्तियों में लाल बहादुर सिंह, अनिल कुमार निक्षारिया ,अजय कुमार बॉर्डर ,रविंद्र सिंह, राम सिंह ,कुलदीप सिंह ,प्रतिमा सिंह ,प्रियंका किरित आदि लोगों ने सभी व्यक्तियों का स्वागत और अभिनंदन किया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं