समाचारक्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों से जिलाधिकारी ने की अपील - MIRZAPUR

क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों से जिलाधिकारी ने की अपील – MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों से अपील करते हुये कहा कि अपने क्षेत्र के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के विकास व सौन्दर्यीकरण के लिये अपना सहयोग प्रदान करें ताकि स्कूलों को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जा सके। कायाकल्प योजना के समीक्षा के दौरान बी0ई0ओ0 पहाडी शंशांक शुक्ला ने जिलाधिकारी को बताया कि प्राथमिक विद्यालय चेन्दुली, चाॅदलेवा खुर्द तथा गोपालपुर में गांव के सम्मानित व्यक्यिों जिनके बच्चे स्कूल में पढ रहे है उनके द्वारा सोन्द्रर्यीकरण के लिये एक ट्गाली बालू, दो बोरी सीमेंट तथा शौचालय में प्रयोग हेतु 09 टोटियों को दान दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा ऐसे लोगों की प्रशंसा की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं