महिला टीचर ने सीनियर पर आरोप लगाते हुए खड़ा किया कई सवाल व नंगा किया वयवस्था
मिर्जापुर जिलाधिकारी कार्यालय में एक शिक्षिका ने अपने सीनियर अध्यापक के ऊपर शोषण का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज जानकारी देकर आसपास के लोगों में तहलका मचा दिया |दरशल इलाहाबाद के रहने वाली मधु सिन्हा ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की उसके साथ उसके सीनियर उसका मानसिक शोषण व उत्पीड़न कर रहे हैं उसके साथ भेदभाव का बर्ताव कर रहे हैं पीड़ित महिला टीचर ने व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते हुए एक सवाल दागा कि कोई व्यक्ति 80 किलोमीटर दूर आकर अपनी ड्यूटी करें और कोई व्यक्ति घर के बगल में ही ड्यूटी करें यह कैसा कानून है ? किसी व्यक्ति विशेष को विशेष सुविधा समान अवस्था में कैसे दी जा सकती है? उसका कहना था कि हमने अपने सीनियर अध्यापक की नौकरी नहीं की है हम सरकार के नौकर हैं हमसे व्यक्तिगत सुविधाएं लेने का हक किसी को नहीं अपने सीनियर्स से काफी पीड़ित दिखी यह महिला टीचर यहां तक कह गई कि हमको जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भेज दिया जाए तो हमें दिक्कत नहीं होगी परंतु हम उस विद्यालय में काम करने की स्थिति मैं नहीं है क्योंकि वहां हमारा शोषण हो रहा है जिसको हम बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है| इसकी शिकायत उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ-साथ समस्त संबंधित अधिकारियों को भी की है|
मिर्जापुर जिला अधिकारी से मिलने के बाद न्याय की आस जगी है देखना होगा कि मधु सिन्हा भी अपने जनपद में रहकर किसी पास के विद्यालय के लिए अटैच की जा सकती है या जिस मौजूदा विद्यालय में सीनियर अध्यापक घर के बगल का लाभ ले रहे हैं उनको उस लाभ से वंचित किया जाएगा |
खड़ा किया कई सवाल व नंगा किया वयवस्था-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5