

आज दिनांक 26.4.2022 को समय 02:30 बजे रात्रि थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत बड़का घुमान से 100 मीटर पश्चिम ट्रक नंबर JH 02 AM 6041 जिसमें केमिकल पाउडर लदा था, गुजरात बड़ोदरा से झारखंड जा रहा था । अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकरा गई जिससे चालक मनजीत महतो पुत्र नानचंद्र महतो निवासी नर्कोपी थाना तोपताची जिला धनबाद झारखंड उम्र 26 वर्ष व सहचालक जमुना नाथ सिंह पुत्र रामवत सिंह निवासी करना गोडा थाना तपताची जिला धनबाद झारखंड उम्र 20 वर्ष ट्रक से कूदने के कारण चालक को गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर थाना हलिया पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को प्रथमिक उपचार न्यू पीएससी ड्रमंड गंज में कराने के उपरांत जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर किया गया है ।















