मिर्ज़ापुर बीजेपी नेताओ ने मिर्ज़ापुर सिटी में भ्रमण किया बीजेपी नेता रत्नाकर मिश्र ने कहा की पिछले १५ वर्षो से सपा बसपा की सरकार के वजह से प्रदेश का कानून व्यवस्था ध्वस्त है| चारो और अराजकता का मौहाल है विकाश कार्य ठप है, भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है खनन के छेत्र में घोटाला ही घोटाला है |नवजवानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है |अधिकारियों का ट्रांसफर उद्योग का रूप ले चुका है |ईमानदार और कर्तव्य के प्रति समर्पित अधकारी महत्वहीन पदों पर बैठा दिए गए है, आते जाते राहगीरो से बीजेपी नेताओ ने अपील किया की परिवर्तन रैली में शामिल हो कर उत्तर प्रदेश के वर्त्तमान मुख्यमंत्री को बदले और २ जनवरी को लखनऊ चले जनसंपर्क के दौरान बीजेपी नेता रत्नाकर मिश्र,श्याम सुंदर केसरी, नितिन विश्वकर्मा, संजय यादव आदी थे |
खनन के छेत्र में घोटाला ही घोटाला है–बीजेपी नेता रत्नाकर मिश्र
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5