समाचारखनन माफियाओं ने पत्रकार को गांव छोड़ने की दी धमकी -मिर्जापुर

खनन माफियाओं ने पत्रकार को गांव छोड़ने की दी धमकी -मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले और पत्रकारों को दी जा रही निरंतर धमकी से पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। आज आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक में पत्रकार राजकिशोर विश्वकर्मा निवासी मड़िहान थाना क्षेत्र को अवैध खनन कर्ताओं के द्वारा जान से मारने की धमकी और गांव छोड़ने की धमकी दिए जाने से पत्रकारों में भारी आक्रोश रहा। संगठन के लोगों ने इलाके के मड़िहान थानाध्यक्ष से तत्काल मुकदमा कायम करके धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।तो वही कुछ दिन पूर्व रिशु बिंद कोटेदारों के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद तुरंत प्राणघातक हमला कर दिया गया था ।देहात कोतवाली में पुलिस ने मामला तो पंजीकृत कर लिया लेकिन अभी तक अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पुलिस कप्तान मिर्जापुर से मिलकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग करने की रणनीति बनाई है ।बैठक में संगठन के दर्जनों पत्रकारों ने सहमति जताई कि यदि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगा तो स्थिति अत्यंत खराब हो सकती है। क्योंकि पत्रकार समाज के लिए देश के लिए और सब के लिए काम करता है। पत्रकार निष्पक्ष होता है ना पक्ष ना विपक्ष निष्पक्ष काम करने वालों को यदि धमकी और हमला का सामना करना पड़ा तो जिला प्रशासन की उपस्थिति का क्या मतलब रह जाता है। बताते चलें कि राजकिशोर विश्वकर्मा को शुक्रवार की रात फोन से धमकी दिया गया था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं