खनन माफियाओं में खुशी की लहर-MIRZAPUR

31

छानबे। खनन माफियाओं में खुशी की लहर। छानबे छेत्र के बन बिभाग की जमीन में खनन कर्ताओ में खुशी की लहर देखी जा रही है। जिसका मुख्य कारण वन दरोगा विनेन्द्र यादव का स्थानांतरण व वन रक्षक पिंटू यादव का ट्रेनिंग पर जाना मुख्य है वर्तमान में वन दरोगा जो है उनका स्थानीय होना मुख्य है ।छेत्र के मटना जठठहवा बैरहवा कुड़िया नदी में खनन शुरू हो गया है। जो भोर से शुरु होता है उजाला होने पर बन्द हो जाता हैं उर शाम ढलते हि पुनः शुरू हो जाता है और रातमे है उसको लाद कर गन्तव्य तक पहुँचा दिया जाता है ।यह किसके इशारे पर पर शुरु हुआ यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।