समाचारखराब प्रगति पर अपर जिलाधिकारी खफा, प्रगति लाने का दिया निर्देश

खराब प्रगति पर अपर जिलाधिकारी खफा, प्रगति लाने का दिया निर्देश


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
सुमंगला योजना के आवेदनों को पारदर्शिता के साथ करें सत्यापन गलत पाये जाने पर होगा कार्यवाही -ए0डी0एम0
खराब प्रगति पर अपर जिलाधिकारी खफा, प्रगति लाने का दिया निर्देश
मीरजापुर, 20 जुलाई, 2021- सुमंगला योजना के कम प्रगति पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये अपर जिलाधिकारी 0ि/रा0, यू0पी सिंह ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पत्राचार कर प्राप्त सत्यापन रिपोर्ट समय से करवाकर सम्बंधित विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा यह निर्देशित किया गया कि सुमंगला योजनान्जर्गत प्रापत प्रार्थना पत्रों को ग्रेाम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ सत्यापन किया जाए, सत्यापन के बाद यदि कहीं से फर्जी या गडबडी पाई जाती है हो सम्बंधित ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी अथ्वा सत्यापन करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को जिम्मेदार मानते हुये कडी कार्यवाई की जायेगी। जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा कलेक्ट््रेट सभागार में सुमंगला योजना के प्रगति की समीक्षा के लिये जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यहा योजना मुख्यमंत्री के महत्वाकाक्षी योजनाओं में एक है अतएव पूरी लगन एवं निश्ठा के साथ जिस अधिकारी को जो भी जिम्मेदारी तय की गयी है उसे समय पर निस्तारण कराते हुये आवेदन पत्र को जिला प्रोवेशन कार्यालय में उपलब्ध करायें।
बैठक में जिला प्रोवेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि जनपद मीरजापुर में निर्धारित लक्ष्य 25000 के सापेक्ष अभी तक मात्र 11097 आवेदन भरा गया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप उपलब्ध करा दिया गया है। उनहोंने बतया विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं विकास खण्डों में अभी तके कुल 290 आवेदन पत्र सत्यापन हेतु लम्बित है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को समय पर सत्यापन कराकन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। योजना की संक्षिप्त जानकारी देते हुये जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में चिकित्सा एवं स्वास्यि विभाग एवं पंचाययती राज विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को अग्रसारित करते हुये सम्बंधित को भेजा जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, तृतीय एवं तचुर्थ चरण में कक्षा एक व 08 में प्रवेश के लिये छात्राओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा, पंचम एवं ष्ष्ठम चरण हेतु क़़क्षा 09 में प्रवेश व कक्षा 12 पास कर उच्च शिक्षा में नामांकित छात्राओं या हाई स्कूल उत्तीर्ण एवं किसी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ली हुई छात्राओं का आवेदन माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग /जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा अग्रसारित किया कर सत्यापन हेतु हेतु सम्बंधित खण्ड विकास कार्यालय में भेजा जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि योजना की महत्तवा को देखते हुये समय कार्य सम्पादित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्रदान किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गरीश दूबे, के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं