7007384400- मिर्जापुर कचहरी के पास सिटी क्लब में आयोजित प्रदर्शनी, बिक्री और मेले के आयोजन में देश के प्रसिद्ध शहरों के वस्तुओं का संग्रह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है ।खरीदारी के साथ साथ मेले में चटपटे व मेवे का स्टाल लोगों का ध्यान आकर्षित करता दिख रहा है आयोजक के द्वारा हर प्रकार की खरीद के उपरांत एक कूपन ग्राहकों को दिया जा रहा है ग्राहकों से अपेक्षा की गई है उस कूपन को भर कर आयोजक के पास जमा कराने से मेले के अंतिम दिन होने वाले लकी ड्रॉ कूपन जमा कर्ताओं का भाग्य खुल सकता है| मेले के अंतिम दिन मेला आयोजकों के द्वारा लकी कूपन ड्रॉ निकाला जाएगा जिस में विजेताओं को बंपर गिफ्ट सामग्री के रूप में दिया जाएगा | जो लगभग 10000 का भी हो सकने की बात कही जा रही है| यह पंपलेट मेले के सभी स्टालो पर उपलब्ध रहेगा ।बताया गया की मेले का लाभ 4 नवम्बर 2018 तक लिया जा सकता है |
खरीददारी हो सकती है बम्पर फायदे का सौदा -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5