वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
आज दिनांक 18.03.2020 को थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत हरगढ़ बाजार स्थित इलाहाबाद बैक पर समूह की महिलाओ द्वारा खाता खोलने की बात को लेकर कहासुनी होने पर समूह की लगभग 100 महिलाये बैक के सामने आकर समय करीब 08.30 बजे सुबह इकट्ठा होकर बैक कर्मचारियों पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगी,सूचना पर थाना प्रभारी जिगना मयहमराह मौके पर पहुच कर बैक मैनेजर से पूछताछ की तो बताया गया की इस बैक को जितना टारगेट दिया गया था ,उतना खाता खोल दिया गया है, शेष का खाता ग्रामीण बैक श्रीनिवास धाम,खैरा व गौरा में खोलने का प्रावधान है,इसके बाद सभी महिलाओं को समझा बुझा कर मौके से हटा दिया गया । बैक का कार्य सुचारू रुप से चल रहा है।*
खाता खुलवाने के लिए दर्जनों महिलाओं ने बैंक का किया घेराव, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5