समाचारखाद्य पदार्थ के गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने वाले पर होगी कार्रवाई...

खाद्य पदार्थ के गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने वाले पर होगी कार्रवाई ,गुणवत्ता पूर्वक सामग्री बनाने वाले प्रतिष्ठान को किया गया सम्मानित

*मिलावट खोरो के विरुद्ध की जाए कठोरतम कार्यवाही -अपर जिलाधिकारी*

मीरजापुर 13 जुलाई 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में शासन द्वारा दूध / दूध से निर्मित तथा अन्य खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु उच्चतम न्यायालय में योजित सिविल रिट स्वामी अच्युतानन्द तीरथ व अन्य
बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में इस समिति का गठन 2012 में किया गया एवं पुर्नगठन 2019 में किया गया। आज दिनांक 13.07.2023 को जिलास्तरीय समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी कार्यालय में आहूत की गयी बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) – II मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया की
मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य विभाग द्वारा लगातार जाँच अभियान चलाते हुए वर्तमान वित्तीय सत्र में कुल 436 प्रतिष्ठानो की निरीक्षण किया गया तथा 48 दुकानदारों के यहाँ से नमूने भरे जा चुके है। साथ ही 67 खाद्य कारोबारकताओं के उपर वर्तमान सत्र में अब तक दायर वादो के सापेक्ष 23 वाद निस्तारित हुये है जिनपर न्यायालय द्वारा 538000.00 का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है, साथ ही सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा बताया गया कि FSSAI नई दिल्ली द्वारा चलाये जाने वाले Eat Right Initiative अभियान के तहत जनपद में ऐसे सरकारी व गैरसरकारी प्रतिष्ठानो, विद्यालयो एवं हास्पिटल का सर्वे कराया जा रहा है, जहाँ बहुतायत में खाद्य पदार्थ बनाया तथा परोसा जाता है। इसी क्रम में जनपद के बाल सुधार संप्रेक्षण गृह को जनपद का द्वितीय ईट राइट कैम्पस घोषित कराया गया है। जिसका प्रमाण पत्र अपर जिलाधिकारी द्वारा

प्रोबेशन निरीक्षक को प्रदान किया गया साथ ही जनपद के तीन खाद्य कारोबारी (1) माखन भोग (2) विष्णु प्रिया (3) लल्लू राम मिष्ठान भण्डार को उनके खाद्य सुरक्षा मानको के उत्कृष्ट अनुपालन हेतु प्रमाणीकृत भी किया गया। अपर जिलाधिकारी

द्वारा निर्देशित किया गया कि मिलावट खोरो के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय साथ ही आमजनमानस के मध्य खाद्य सुरक्षा की जागरूकता बढाने के लिये अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम किये जाय।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं