9453821310-मिर्जापुर- सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय ,जनपद मिर्जापुर में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है तो वहीं शिक्षा के साथ बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए खेलकूद के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिसके क्रम में आज विद्यालय में इंटर हाउस कंपटीशन के अंतर्गत कक्षा 7 व 8 के बालकों की अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई जिसका शीर्षक था आज की नई पीढ़ी पर( मोबाइल का प्रभाव )चारों हाउस के बच्चों ने बड़े ही अच्छी तरीके से पक्ष व विपक्ष में अपने तर्क रखें |साथ ही साथ आज विद्यालय में ताइक्वांडो की खिलाड़ियों का एक दल प्रशिक्षक राजेंद्र गामा एवं शुभम यादव के नेतृत्व में देहरादून गया इस दल में कुल 7 छात्र हैं यह प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित है पूरी उम्मीद है छात्र अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे |
खिलाड़ियों का एक दल देहरादून के लिए रवाना -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5