खेत में मड़ई डालकर सो रहे वृद्ध की बदमाशों ने धारदार हथियार से की हत्या

77

*Breaking…*

कटरा कोतवाली क्षेत्र के चंद्रदीपा में खेत में मड़ई डालकर सो रहे वृद्ध की बदमाशों ने धारदार हथियार से की हत्या।

आज दिनांक-15.06.2022 को वादी विजय कुमार निवासी चन्द्रदीपा जंगीरोड थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि पंचम बिन्द पुत्र स्व0 दुर्जन बिन्द निवासी चन्द्रदीपा जंगीरोड थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 65 वर्ष को जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी 01-सतन पुत्र लालजी, 02-कमलेश पुत्र लालजी, 03-बलीराम पुत्र स्व0 गांधी, 04-सत्यनारायण पुत्र स्व0 गांधी, 05-गणेश पुत्र स्व0 भोला, 06-रामबाबू पुत्र जग्गू, 07-राम विलाश पुत्र सूर्यबली निवासीगण चन्द्रदीपा जंगी रोड जनपद मीरजापुर ने मिलकर पत्थर से गला व सिर में मार कर हत्या कर दिये। उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-106/22 धारा-147,302 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही है। उक्त सूचना पर मैं पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है। मेरे द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाना को0कटरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।