9453821310-मिर्जापुर सिटी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम समोगरा के ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में व उनके संरक्षण में वृहद रूप से ग्रामीण नवयुवक नव युवतिया के चौमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए खेल प्रतियोगिता का आयोजन पिछले हफ्ते से लगातार कराया जा रहा है ,जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता कबड्डी खो-खो ,दौड़ प्रतियोगिता जैसे तमाम मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वह मैत्री भाव जागृत करने के उद्देश्य से कार्यक्रम कराया जा रहा है |दिनांक 13 -१२- 2018 को क्रिकेट मैच के लिए टास उछाल कर ग्राम प्रधान ने क्रिकेट मैच की शुरुआत की टास्क में हेड व टेल के माध्यम से किस टीम को बैटिंग व फील्डिंग करना है इसका निर्धारण करने के पश्चात दोनों टीमों के खिलाड़ियों का ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह ने परिचय प्राप्त किया हाथ मिलाते हुए सभी को खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश देते हुए विजयी होने की शुभकामना दिया |मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में कमेंट्री के माध्यम से उत्साह बढ़ाने में विजय शंकर बिंद की भूमिका महत्वपूर्ण रही अंपायर की जिम्मेदारी प्रेम नाथ सिंह और रामनरेश बंद ने निभाई |सुभाष सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका कार्यक्रम के संचालन में देखा गया| ग्राम प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्र से विजई खिलाड़ियों का उत्साह जब बढ़ेगा तो वह जिला स्तर पर खेलेंगे भविष्य में जिला स्तर से बढ़कर प्रदेश स्तर पर जाएंगे देश स्तर के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जब पहुंचेंगे तो हमारे गांव का नाम भी रोशन होगा कहा की खेल से भाईचारा प्रेम के साथ साथ शारीरिक स्वास्थ्य और बेहतरीन होता है| खेल की वजह से क्षेत्र का माहौल भी स्वस्थ बना रहता है। स्वस्थ्य भारत मिशन के बैनर तले हो रहे इस प्रतियोगिता में काफी उत्साह देखने को मिला। समाचार लिखे जाने तक क्वाटर फाइनल में महाकाल,देवापुर,चमुहा ,समोगर सीनियर बी टीम ,सादी बनकट ,टेढ़वा ,रामजानकी की टीमों का चयन हो चूका था |
खेल से भाईचारा के साथ शारीरिक स्वास्थ्य और बेहतरीन होता है-राघवेंद्र सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5