समाचारगंगा किनारे के गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-MIRZAPUR

गंगा किनारे के गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित गंगा यात्रा के अंतर्गत जनपद में गंगा के किनारे के गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 तक चलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम हेतु जनपद के जमालपुर, चुनार ,सीखड़, कछवा, गुगुरसंडी, विजयपुर, क्षेत्र के गंगा से सटे गांव को चिन्हित कर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत मरीजों को विभाग द्वारा सलाह एवं उपचार तथा दवाओं का वितरण करने के साथ-साथ मुख्यतः गर्भवती महिलाओं की जांच एवं इलाज, टीकाकरण, सामान्य जांच इलाज, करने के अलावा कुष्ठ रोगियों व क्षय रोगियों को चिन्हित करते हुए उनको भी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उपरोक्त चल रहे शिविर में खून की कमी, मलेरिया पीड़ित, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन के साथ-साथ अन्य रोगियों को भी जांच व इलाज निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। आयोजित कार्यक्रम का आज दिनांक 28 जनवरी 2020 को जिले से आए डॉ निलेश कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सीखड़ क्षेत्र के कठेरवां व लालपुर गांव में लगे स्वास्थ शिविरों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विभागीय टीमों को उचित सुझाव दिया गया। वही क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों में लगी टीमों से क्षय रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करते हुए बताया गया कि चल रहे इस गंगा यात्रा कार्यक्रम में नए क्षय रोगी भी आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान में लगी टीमों में विभाग के समरेंद्र कुमार प्रदीप कुमार, बिंद बहादुर, दिव्या प्रियंका, राजकुमार, सविता सिंह, सुशीला देवी, आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं