समाचारगंगा नदी आस्था के साथ अर्थव्यवस्था से भी जुडी है -सुशील कुमार...

गंगा नदी आस्था के साथ अर्थव्यवस्था से भी जुडी है -सुशील कुमार पटेल

VIRENDRA GUPTA-
जिलाधिकारी ने गंगा यात्रा चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

गंगा को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ निर्मल बनाये रखने के प्रति जागरूकता लाना

प्रदर्शनी का उद्देश्य -सुशील कुमार पटेल

मीरजापुर, 27 जनवरी, 2020- 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने गंगा यात्रा के दौरान जनपद मीरजापुर में आज जिला सूचना विभाग द्वारा स्थानीय जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में लगाये भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह एवं अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी वी0के0चैाधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी के अलावा जनपद के कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर उपस्थित प्रेस-प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा का आयोजन गंगा को प्रदूषण मुक्त एवं गंगा को स्वच्छ निर्मला बनाये रखना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगा को कर्तव्य है कि गंगा की सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि पत्रित्र पाविनी गंगा को स्वच्द एवं निर्मण बनाये रखा जा सके। प्रदर्शनी की भव्यता की प्रशंसा करते हुये जिलाािकारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी आम जनता के लिये 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2020 तक खुला रहेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों के द्वारा प्रदर्शनी पण्डाल में भ्रमण कर अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा के दौरान गंगा यात्रा दल का सम्मान समारोह एवं जनसभा सम्मेलन वृहद एंव भव्य कार्यक्रम का आयोजन तथा सम्बन्धित गंगायात्र आने वाले मार्ग पर डेन्टिग पेंटिग, वाल पेटिंग, चित्रकारी व होर्डिग्स तथा घाटों की सफज्ञई एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया है। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने योजनाओं के बारे में गांवों मं चैपाल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी देना तथा नौका दौड, मैराथन प्रतियोगिता, निबन्ध एवं चित्र कला, घाटों की सजावट, गंगा यात्रा दल के गुजरने वाले रास्तों पर स्वगत गेट, मार्गो ककी सजावट, नुक्कडनाटक व एल0ई0डी0 वैन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थलों पर कराया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा ग्रमों में ग्राम चैपाल द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभार्थीपरक योजनाओं का विस्तृत जानकारी तथा उसका वृहद प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री के सम्भावित यात्रा के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जायेगी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने जिलाधिकारीसहित सभी अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर विनय कुमार तिवारी के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं