समाचारगंगा नदी बालू खनन माफियाओ के लिए सोने की नदी साबित हो...

गंगा नदी बालू खनन माफियाओ के लिए सोने की नदी साबित हो रही है-मिर्ज़ापुर

मिर्ज़ापुर में गंगा नदी बालू खनन माफियाओ के लिए सोने की नदी साबित हो रही है| बिना रोक टोक के अवैध तरीके से सैकड़ो की संख्या में ऊंट लगाकर की जा रही है बालू का अवैध खनन व परिवहन| सरकार को लग रहा है लाखो का चुना सरकार बदल गयी मगर अभी भी माफियाओ का विचार पुराना ही दिखाई दे रहा है गंगा नदी के तट पर पड़ने वाला ये इलाका वैसे नगर विधान सभा छेत्र में आता है पुलिस परिसीमन के अनुसार ये चील्ह थाना छेत्र में पड़ता है , देहात कोतवाली के छेत्रो में भी गंगा नदी पर बालू का अवैध खनन का कुछ इलाका विंध्याचल व कुछ का कटरा कोतवाली छेत्र भी पड़ता है लेकिन खनन विभाग का तो पूरा इलाका ही है जो इन पर लगाम लगा पाने में पूरी तरीके से असफल दिखता है क्योकी आज तक विभाग ने एक भी ऊंठ नहीं पकड़ा है फिलहाल ऊँठ से हो रहा परिवहन छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं