गंगा नदी में कूदा जावेद की लाश एनडीआरएफ की मदद से निकाला गया, मिर्जापुर

75



*आज दिनांक 14.09.2022 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत गंगा नदी से मो0जावेद पुत्र मो0 सफीक खाँ निवासी सद्दूपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 30 वर्ष का शव एस0डी0आर0एफ0, चुनार पुलिस तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला गया, जो दिनांक 12.09.2022 को मानसिक रूप से परेशान तथा अस्वस्थ होने के कारण गंगा पुल से नदी में कूद गया था। मृतक के परिवारीजनों द्वारा दिए गये इत्तेफाकिया तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराकर शव को मृतक के परिजनों को सुपुर्द किया गया।*