समाचारगंगा नदी में बहता तीन-चार दिन पुराना शव मिर्जापुर पुलिस ने किया...

गंगा नदी में बहता तीन-चार दिन पुराना शव मिर्जापुर पुलिस ने किया बरामद

*आज दिनांक 17.06.2020 को समय करीब 07:30 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत गैवी घाट के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकलवाया गया, प्रथम दृष्टया शव 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है व्यक्ति की उम्र करीब -40 वर्ष है जो काले रंग का पैंट व चेकदार लाइनर फुल शर्ट धारण किया है, मौके पर थाना प्रभारी कटरा, चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज व चौकी प्रभारी मण्डी समिति मौजूद है शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास एवं अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं