गंगा में कूदने जा रही महिला को मिर्जापुर मिशन शक्ति टीम ने बचाया

गंगा में कूदने जा रही महिला को मिशन शक्ति टीम ने बचाया, परिजनों को किया सुपुर्द
मीरजापुर।
थाना कछवां क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। बरैनी गांव स्थित गंगा नदी पुल के पास आत्महत्या का प्रयास कर रही एक महिला को पुलिस ने समय रहते सकुशल बचा लिया। बाद में महिला को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में थाना कछवां की मिशन शक्ति टीम संवेदनशील स्थलों पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बरैनी पुल के पास एक महिला को गंगा नदी में कूदने का प्रयास करते देखा गया। मौके पर मौजूद टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को नदी में कूदने से रोक लिया और सुरक्षित थाना कछवां ले आई।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि पारिवारिक कारणों और आपसी कहासुनी से आहत होकर वह गुस्से में यह कदम उठाने जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला के मायके और ससुराल पक्ष को थाने बुलाकर समझाया-बुझाया।
पुलिस की काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों ने इस तरह की पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया और मिशन शक्ति टीम की तत्परता की सराहना की। आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद महिला को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
बचाने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक साहिब यादव (मिशन शक्ति)
उप निरीक्षक राना प्रताप सिंह
महिला कांस्टेबल पूर्णिमा सिंह

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें