जमालपुर (मीरजापुर )क्षेत्र के सुरहा गांव स्थित गुरु कार्ष्णि महाविद्यालय मे मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया ।उन्होंने उ0 प्र0 सरकार के साथ मडिहान विधान सभा से काग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी एवं चुनार विधायक जगतम्बा सिंह पटेल का पुनः रिन्यूअल किये जाने की मांग लोगो से किया ।प्रधानमंन्त्री पर जमकर तंज कसा और कहा कि मोदी जी कहते है कि गंगा मैया ने मुझे बुलाया है लेकिन उन्हे नही पता कि गंगा मैया अंतिम संस्कार के लिए बुलाती है।बेरोजगारो को 5 करोड नौकरी देने का आश्वासन जुमला निकला ।चुनाव मे बीजेपी की हालत खस्ता है और भाजपा होली मनाने की सोच रही है उसके पहले हम होलिका दहन कर देगे ।नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान के ट्रम्प है और इतनी मेहनत लोकसभा चुनाव के लिए कर रहे है ।अटल जी को मोदी ने न जाने क्या खिलाकर मरणासन्न अवस्था मे पहुंचा दिया है ।अटल जी अच्छे आदमी है लेकिन अटल जी भाजपा के चुनावी पोस्टर से गायब है ।अमित शाह पर भी व्यंग्य बाणो की वर्षा करते हुए कहा कि बिहार मे लिफ्ट मे फसे तो कहे कि लालू और नितीश का षडयंत्र है उन्हे नही पता कि लिफ्ट आदमियो के लिए होता है गैडो के लिए नही।प्रधानमंन्त्री के भाइयो एवं बहनो के सम्बोधन पर कई बार कटाक्ष किया ।खादी के चरखे से गांधी जी को हटाकर स्वयं महात्मा गांधी बनना चाहते है ।मजाकिया अंदाज मे कहा कि मै अतिथि नही हू जितने बुजुर्ग है उनके हम समधी है ।
गंगा मैया अंतिम संस्कार के लिए बुलाती-लालू यादव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5