जमालपुर(मिर्जापुर)
गंगा यात्रा व नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए को लेकर व्लाक मुख्यालय पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरसिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी नरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा की सीएए को लेकर लोगो मे भ्रम फैलाया जा रहा है। ऐसे मे लोगो को बताना होगा कि इस कानून से देश मे किसी भी व्यक्ति के लिए असुरक्षा का माहौल पैदा नही होगा। विपक्ष के द्वारा सीएए के विरोध में लोगो को पैसा देकर सरकार के खिलाफ गुमराह किया जा रहा है । समर्थन की सूचना के लिए लोगो को मिस काल करने के लिए जोर दिया । बैठक के दौरान गंगा यात्रा के प्रति विशेष अभियान मे पालीथिन मुक्त स्वच्छता के प्रति चर्चा की गई ।इस दौरान संतोष दूबे,दिनेश सिंह , मोती सिंह , रामजनम मौर्य , संतरा देबी , मनीष मौर्य , मन्ना सिंह, अमित पान्डेय आदि मौजूद रहे।
गंगा यात्रा व सीएए को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर बैठक-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5