समाचारगंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी दो दिवस के अन्दर...

गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी दो दिवस के अन्दर सफाई कराने का निर्देश

महिला अस्पताल के पीछे गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी दो दिवस के अन्दर सफाई कराने का निर्देश

जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के लिये महिला अस्पताल के ध्वस्तीकरण किये जाने वाले भवनो का किया निरीक्षण

मीरजापुर 26 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मेडिकल कालेज में शामिल महिला अस्पताल में ध्वस्तीकरण किये जाने वाले पुराने भवनो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल के पीछे हिस्से में काफी संख्या में बायो मेडिकल डस्ट के फेके जाने व गंदगी देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अस्पताल के प्रभारी अधिकारी को चेतावनी देते हुये दो दिवस के अन्दर पूरे अस्पताल परिसर की सफाई कराने के साथ ही बड़ा कूड़ेदान रखवाने का निर्देश दिया। महिला अस्पताल के कुछ चिकित्सको द्वारा बताया गया कि बलग में संचालित एम0सी0एच0 अस्पताल से कूड़ा फेक दिया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने एम0सी0एच0 अस्पताल के प्रभारी को बुलाकर कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि अपने अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल डस्ट को रखने के लिये डम्प स्थल बनवाये तथा नियमानुसार उसे निष्प्रयोज्य करवाने हेतु हटवाया जाय। उन्होने कहा कि दो दिन के बाद पुनः निरीक्षण कराया जायेगा यदि कही गंदगी पायी जाती है तो सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एस0आर0, जे0आर0 यूनिट के साथ-साथ नर्सिंग कालेज के प्रस्तावित भूमि का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया। परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि 120 बेड व एस0आर0, जे0आर0 व नर्सिंग कालेज अस्पताल के पुराने भवनो के ध्वस्तीकरण के उपरान्त बनाया जाना प्रस्तावित है। ध्वस्तीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्राचार्य मेडिकल कालेज, आर0बी0 कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगत व चिकित्सक उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं